बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

Gold Silver Price: सोने चांदी के दामो में हो रहे फेर बदल, जाने अपने शहर का ताजा भाव इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज


Gold Silver Price सोने चांदी के दामों में हो रहे फेर बदल के बाद जारी हुए नए दाम, देखे क्या है इसके आज के नए रेट। आज 18 अक्टूबर 2023, दिन बुधवार को सराफा बाजार में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. 10 ग्राम सोने की कीमतें कम हो गई हैं. यानी सोना सस्ता हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में कल बढ़ोतरी के बाद आज कमी आई है. , जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों यानी भोपाल, रायपुर, इंदौर में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट क्या है?

 

Gold Silver Price मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड सस्ता होने के बाद आज 58,730 रुपये का बिकेगा. ऐसे में यहां कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव.

देखे 24 कैरेट सोने के रेट

24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,873 रुपये
24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 46,984 रुपये
24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,730 रुपये
देखे 22 कैरेट सोने के रेट

22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,593 रुपये
22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,744 रुपये
22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,930 रुपये

जानिए क्या है चांदी के नए दाम

Gold Silver Price चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी कुछ दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. हालांकि, कल इसके दाम स्थिर थे. लेकिन, आज शुद्ध सिल्वर के दाम में 500 रुपये की कमी आई है. यानी आज बाजार में चांदी के भाव कुछ इस तरह होंगे.

1 ग्राम चांदी की कीमत 77 रुपये
1 किलो चांदी की कीमत 77,000 रुपये.

 

हर खबर अपडेट के साथ बने रहने इंडिया टीवी एमपी तक के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button