सिंगरौली जिले के जियावन थाना से 100मीटर दूर ट्रैक्टर धड़ल्ले के साथ अवैध रेत लेकर जा रहे है प्रभारी बेखबर रेत कारोबार चल रहा है तथा नदियों का सीना छलनी करने में यह रेत माफिया नहीं छोड़ रहे हैं कोई कसर आपको बता दें कि ग्रामीणों में इन रेत माफियाओं का ट्रैक्टर इस तरह चलते हैं कि सामने आने वाले पशुओं या व्यक्ति रो दिए जाते हैं तथा जब भी पीड़िता अगर भूले भटके थाना प्रभारी साहब के चेंबर में अपनी फरियाद लेकर पहुंच गया तो ऐसा भटकते हैं कि रेत माफिया इनके बहुत चाहते हैं जिस मार्ग में अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले के साथ चलता है क्या मजाल कि जियावन थाना प्रभारी इन अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने के लिए कलम उठा सकें ऐसा लगता है कि जियावन थाना इन्हीं अवैध कार्य कर रहे रेत माफियाओं के इशारों पर चल रहा है तथा पुलिस अधीक्षक के बातों को दरकिनार कर तार-तार करने में लगे हैं थाना प्रभारी साहब कई अवैध कार्य को संरक्षण दे रहे हैं
जानकारी के मुताबिक जिले में किसी भी तरह का रेत का कारोबार वर्तमान में नहीं किया जा सकता है।। लेकिन थाना जियावन के संरक्षण में यह रेत कारोबार भारी मात्रा में संचालित हो रहा है। साफ-साफ छवि वाले पुलिस अधीक्षक महोदय के लिए दाग बन रही जियावन पुलिस … क्योंकि क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक जियावन थाना की रेत के कारोबार का चर्चा छाया हुआ है।।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
2
+1
+1
+1