सिंगरौली में मौत के बाद भी नसीब नहीं हुई एंबुलेंस, ट्रैक्टर से लेजाया शव को सिंगरौली जिले के बरगवां उप स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर ने सूबे की स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोल कर रख दी दरअसल, ये मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ओडगड़ी का है. ओड़गड़ी हिंडाल्को गेट के पास 2 बाइक आपस मे टक्कर हुई जिसमे 35 वर्षीय सिपाहीलाल विश्वकर्मा निवासी देवसर की मौत हो जाती है मरने के बाद शव वाहन नही मिलने पर ट्रैक्टर से लाश को पीएम हाउस बरगवां भेजा गया तेजी से हो रहा वायरल सोशल मीडिया पर वीडियो