गोवर्धन पूजा बाँकेविहारी मंदिर ललिता विहार (चमारी कला)
गोवर्धन पूजा बाँकेविहारी मंदिर ललिता विहार (चमारी कला)
विकासखंड छपारा अंतर्गत ग्राम चमारी कला के श्रीराधाकृष्ण
मंदिर में समस्त ग्रामवासियों द्वारा बड़े ही भक्तिभाव के साथ गोवर्धन महाराज की पूजा की गई, जिसमें भगवान बांके बिहारी जी को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया । समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा अपने-अपने घरों से अनेकों प्रकार के पकवान बनाकर भगवान बाकेविहारी जी को अर्पण किया गया। श्रीगोवर्धन पूजा के बाद महाआरती की गई उसके बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद स्थानीय कलाकारों के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गयी, जिसमे सभी भक्त झूमते नजर आए। कार्यक्रम में जयनारायण चौबे, गुरुदयाल चौबे, ठा.राकेशसिंह, अजय चौबे, नोखेलाल सोनी, मुल्लुसिंहपरिहार, दसरथ सोनी, मुकेश चौबे, किशोर ठाकुर, दुर्गेश सोनी, राकेश डेहरिया, बबलू महाराज, राधे डेहरिया, शिवराम सोनी, आनंद सोनी, वीरेंद्र ठाकुर, राहुल साहू, राजेश सोनी,कम्मू ठाकुर, मुकेश सोनी, मिथलेश डेहरिया,सतेंद्र ठाकुर, गोलू सोनी, शीतल सोनी, विजय डेहरिया, मुरारी सोनी, बलराम सोनी, ओमनारायण यादव, बीरन सोनी, कमलेश डेहरिया, योगराज सोनी, अषाडू कुशवाहा आदि के साथ ग्रामीणजनों की उपस्थिती रही।