सिंगरौली
सिंगरौली – साइकिल सवार की नाले में गिरने से हुई मौत, बैढ़न क्षेत्र की घटना
देर रात बैढ़न मोहन चित्र मंदिर टाकीज के पास बने नाले में एक साइकिल सवार युवक के गिरने से उसकी मौत गई, कयास लगाए जा रहे हैं कि अंधेरे के कारण युवक नाले में गिर गया होगा। सुबह लोगों ने उसके शव को देख पुलिस को सूचित किया, जहां मौके पर कोतवाली थाना के पुलिस बल समेत डायल 100 और पीसीआर वाहन भी पहुंची है।
बताया जा रहा है कि मृतक अक्षय कुमार साकेत उर्फ धानु पिता तेजबली साकेत उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम कंजी खुटार जिला सिंगरौली के रहने वाला था जो जिला अस्पताल के सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में ड्यूटी करता था। देर रात लगभग 2:30 बजे अपने जीजा महंत साकेत के यहाँ टाकीज बस्ती के पास जा रहा था। उक्त घटना को लेकर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1