
India tv mp tak news – सिंगरौली \ बरगवां सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए अब स्कूल बस की निशुल्क सुविधा दी गई है, लेकिन सभी सरकारी स्कूलों के लिए यह सुविधा नही है, यह सिर्फ सीएम राइज स्कूलों में छात्रों को बस की सुविधा मिलेगी। बुधवार यानी कल से स्कूलों में बसों का संचालन शुरू हो गया है।
सीएम राइज स्कूल बरगवां जिले में संचालित चारों सीएम राइज स्कूलों में सर्वाधिक छात्र क्षमता वाली स्कूल है। बसों का संचालन विद्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी तक आने वाले विद्यार्थियों को घर से स्कूल व स्कूल से घर तक छोड़ने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्रवाह के परिसर में
बस सेवा प्रारंभ होने से जहां बच्चों ने खुशी जाहिर किया है। वहीं अभिभावकों को भी राहत मिली है। हिर्रवाह में एडीपीसी रमसा पीएन सिंह, प्राचार्य केके द्विवेदी सहित विद्यालय के अध्यापक छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।
जिले के चितरंगी व चकरिया में जल्द शुरू होगी सेवा
सीएम राइज स्कूल चितरंगी व चकरिया में भी छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से प्रक्रिया जारी है। बस सेवा की शुरुआत के बाद वहां 10 किलोमीटर से अधिक दूरी से छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आसानी से पहुंच जाएंगे।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर