एचपी पैट्रोल पंप गौसगंज हरदोई गुंडागर्दी दबंगई से किसानों पर तथा शिक्षित युवाओं पर धांधली व कर रहे अत्याचार
एचपी पैट्रोल पंप गौसगंज हरदोई गुंडागर्दी दबंगई से किसानों पर तथा शिक्षित युवाओं पर धांधली व कर रहे अत्याचार
बताते चलें जनपद हरदोई की तहसील संडीला के ग्राम सभा गौसगंज एचपी पेट्रोल पंप पर फीड करके पेट्रोल देने के लिए कहा तो फीड करके पेट्रोल तो दिया परंतु कुछ अंश बचा पेट्रोल बाहर खींचते वक्त फैल गया जिसका विरोध शमशेर पत्रकार साथी यशपाल पुत्र रामकृष्ण के द्वारा किया गया तो संपूर्ण कर्मचारी अभद्र भाषा के साथ गाली गलौज करने लगे और मारने की धमकी देने लगे प्रबंधक से मिला तो प्रबंधक उन लोगों से भी गया गुजरा निकला सीधे गाली देते हुए मारने की धमकी दी किसी न किसी तरीके से वहां से निकले जब शिक्षित लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं तो आम जनमानस किसानों पर कैसा अत्याचार करते होंगे शासन प्रशासन मौन है तथा अपील भी है कि इसका अचौक निरीक्षण करके दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें तथा ऐसे लोगों की लाइसेंस तुरंत रद्द की जाए यह जनता की भी मांग है मेरा मकसद किसी को परेशान करना नहीं भ्रष्टाचार मुक्त कराना है क्योंकि हम लोग जान जोखिम में डालकर छोटी बड़ी खबरों को जनता के सामने निष्पक्ष रखते हैं उन लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कदापि उचित नहीं