पति के नाम का MP NEWS – गैस कनेक्शन लाड़ली बहना के नाम हो सकेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आलीराजपुर में कहा कि अगर गैस कनेक्शन पति के नाम है तो उसे लाड़ली बहना के नाम करा सकेंगे।
सोंडवा विकासखंड के ग्राम उमराली में 905.46 करोड़ रुपए की माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को मंच पर बुलाकर कहा कि गैस एजेंसी वालों को निर्देश दिए जाएं कि जिन लाड़ली बहनों के नाम से गैस कनेक्शन नहीं हैं और उनके पति के नाम पर हैं तो उसे लाडली बहना के नाम किया जाए। दरअसल, शिवराज ने उज्ज्वला और लाड़ली बहना को एक सितंबर से रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।
इधर, सीएम का ऐलान- इस बार जिताओ, फिर आलीराजपुर जिला बनाएंगे एम ने कहा- सिलेंडर के शेष रुपए मैं बहनों के खातों में डालूंगा। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैं आपका भाई हूं और आप सब मेरे परिवार के सदस्य। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इस बार जिताओ अगली बार आलीराजपुर को जिला बनाया जाएगा।