बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

हर गरीब परिवार को पक्का PM आवास देना भाजपा सरकार की प्राथमिकता गृह मंत्री ने कहा जाने विस्तार में – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

हर गरीब परिवार को पक्का PM आवास देना भाजपा सरकार की प्राथमिकता गृह मंत्री ने कहा जाने विस्तार में – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

बडौनी का कोई भी गरीब आवासहीन परिवार अब पक्के मकान से वंचित नहीं रखा जाएगा। सभी गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास दिए जाएंगे। हर गरीब परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराना भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिका है। भाजपा सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। यह बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कही। डॉ. मिश्रा शनिवार को कस्बा बड़ौनी में एक करोड़ 69 लाख की राशि की प्रथम एवं द्वितीय किश्त के आवास वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया एवं बडौनी के विकास कार्यों में राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत विकास हेतु अधिक से अधिक राशि लाई जाएगी। जिससे इन क्षेत्रों का चहुमुखी विकास हो।

डॉ. मिश्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु राशि मिलने पर हितग्राहियों सहित नागरिकों को दीपावली की भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां पीताम्बरा की कृपा से बड़ोनीवासियों को पर धनतेरस पर विभिन्न रूप में धन की वर्षा हुई है। उन्होंने कहा कि आवास से संबधित 450 आवेदन पत्र जो प्राप्त हुए उनका परीक्षण कर पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी गरीब आवासहीन को आवास से वंचित नहीं रखा जाएगा।

गृहमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में 1 करोड़ 52 लाख और द्वितीय किस्त के रूप में 17 लाख की राशि हितग्राहियों को प्रदान की गई। उन्होंने इस दौरान पेंशन योजना के तहत 48 हितग्राहियों को नवीन पेंशन स्वीकृत पत्र प्रदाय कर 150 श्रमिकों को पंजीयन उपरांत श्रम कार्डो (मजदूरी कार्ड) का भी वितरण किया।

दुर्गा मंडल को 15 हजार की राशि मिलेगी

गृहमंत्री ने ग्राम नीवरी के दुर्गा मंडल को साज-सज्जा सामग्री एवं बांध यंत्रों के लिए 15 हजार की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान पातीराम केवट का निशुल्क इलाज कराने के साथ आने-जाने हेतु रेल किराया देने, श्री कामता प्रसाद को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने, श्री बुधू सिंह अहिरवार को पात्रता पर्ची प्रदान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में धीरू दांगी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष बड़ौनी कमलेश अहिरवार, विपिन गोस्वामी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, अतुल भूरे चौधरी, अंकित शर्मा, आकाश भार्गव समेत तमाममौजूद रहे।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को बड़ौनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु राशि वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने 1 करोड़ 69 लाख की राशि प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में आवास निर्माण हेतु हितग्राहियों को प्रदान की गई। उन्होंने कार्यक्रम में अनुग्रह सहायता योजना में 3 प्रकरणों में 6 लाख 16 हजार की राशि जबकि अंत्योष्टि सहायता योजना के तहत 4 प्रकरणों में 21 हजार की राशि प्रदान की।

आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे

गृहमंत्री डॉ. मिश्र 23 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सुबह 10 बजे दतिया पहुंचेंगे और निवास पर आमजन से भेट करेंगे। 10.45 बजे दतिया स्थित अंकित मेकअप स्टूडियो के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11 बजे पत्रकार बंधुओं के साथ दीपावली मिलन समारोह के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11.30 बजे रावतपुरा कॉलेज में दीपावली मिलन समारोह के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 3.30 बजे दतिया निवास पर दतिया महोत्सव की आयोजित बैठक में भाग लेंगे।

शाम 4.30 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे आप डबरा पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 7.30 बजे डॉ. मिश्रा डबरा से कस्बा बडौनी दतिया के लिए प्रस्थान कर रात 8 बजे कस्बा बड़ौनी आगमन एवं डॉ. मुकेश गुप्ता के निवास पर एकल भोजन पर जाएंगे।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button