SINGRAULI – आरोपियों के विरुद्ध हुयी कारवाही आबकारी विभाग ने भारी मात्रा अवैध शराब बरामद कर लहान किया जप्त – इंडिया टीवी एमपी तक-
SINGRAULI – आरोपियों के विरुद्ध हुयी कारवाही आबकारी विभाग ने भारी मात्रा अवैध शराब बरामद कर लहान किया जप्त – इंडिया टीवी एमपी तक-
SINGRAULI - कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमान खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में,आबकारी उप निरीक्षक श्री संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में वृत्त सरई व मोरबा में ग्राम भाऊखांड, अमिलवान, व मुहेर मे ,लोली साहू, शत्रुघन साहू व,मनोज कुमार सोनी पर कल बीती रात 21.10.2022 को मदिरा के अवैध विक्रय ,संग्रहण एवं आसवन के विरूद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें कुल 20पाव देशी मदिरा प्लेन,40पाव मसाला, 001बोतल पॉवर बियर , 50पाव इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, 140 किलोग्राम महुआ लाहन व 26लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 29130रु.है, आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)( क )(च)के तहत कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये , कार्यवाही मे नगर सैनिक कमलभान सिंह,बीरबल साकेत ,रोशनलाल तिवारी ,अशोक गोस्वामी, व अनिरुद्ध योगी का सहयोग रहा।