SINGRAULI – पुलिस अधीक्षक द्वारा धनतेरस पर लगभग 13 लाख 50 हजार के 123 स्मार्ट मोबाइल आवेदकों को लौंटाए
अपना मोबाइल वापस पा कर खिल उठे आवेदकों के चहरे
सिंगरौली पुलिस की मेहनत लाई रंग
पिछले कई माह में विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल को बरामद करने का टास्क पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री विरेंद्र कुमार सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के द्वारा साइबर सेल सिंगरौली को दिया था
अभियान के दौरान थानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर साइबर सेल टीम द्वारा गुम मोबाइलों की पतासाजी करते हुए मोबाइल फोन पेश किए गए जिस पर 121 मोबाइल चलते हुए पाए जाने पर साइबर सेल द्वारा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों एवं मध्य प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से 121 गुम मोबाईल बरामद किए गए जिनकी कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये हैं
इस इस अवसर पर सीएसपी श्री देवेश पाठक, कोतवाली प्रभारी निरी अरुण पांडे, थाना प्रभारी विंध्यनगर निरी श्री शंखधर द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर निरी श्री राघवेंद्र द्विवेदी, डीएसपी प्रभारी श्री योगेंद्र सिंह, साइबर प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह भदौरिया, सूबेदार श्री आशीष तिवारी उपस्थित रहे |
मोबाइल बरामद करने में साइबर सेल प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया, सभी थाना प्रभारी एवं साइबर टीम की सराहनीय एवं अहम भूमिका रही |
पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी |