सीधी
रीति पाठक ने किया आभार ज्ञापित।
सीधी सांसदीय क्षेत्र की सांसद एवं विधानसभा चुनाव में सीधी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक ने कल मतदान दिवस 17 नवंबर को अपने गृह ग्राम क्षेत्र पतुलखी में लोकतंत्र के महापर्व में अपने पति रजनीश पाठक के साथ राष्ट्र उत्थान हेतु अपना मतदान करने के उपरांत इस पूरे मतदान प्रक्रिया में लगे जिले भर के शासकीय सेवकों अधिकारियों को उनकी मेहनत के लिए शुक्रिया अदा किया है।

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज के साथ बने रहे
सीधी सांसद एवं सीधी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक ने सीधी विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें सीधी विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपार जन समर्थन और प्यार हासिल हुआ है , आम मतदाताओं से मिले हौसले के लिए वो अजीवन ऋणी रहेंगी।
रीति पाठक ने विशेष रूप से लाड़ली बहनों एवं लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के द्वारा किए गए रिकार्ड मतदान के लिए ह्नदय से आभार ज्ञापित किया है।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
1
+1
+1