टीकाकरण के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहा है लंपी वायरस – इंडिया टीवी एमपी तक-
Indiatvmptak
टीकाकरण के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहा है लंपी वायरस – इंडिया टीवी एमपी तक-
टूंडला। लंपी वायरस का कहन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर गाय पालक खासे परेशान हैं। विशेष बात तो यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में इस वायरस से पीड़ित गाय को कोई देखने वाला नहीं है।
लंपी वायरस नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कहर बरपा रहा है। जो आये दिन गाय माता को अपना ग्रास बना रहा है। बड़ी तो यह है कि अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों मंे गाय का टीकाकरण तक नहीं हुआ है। यही कारण है कि यह वायरस दिन प्रतिदिन प्रभावी होता जा रहा है। लाइनपार क्षेत्र मंे स्थित गांव नगला बलिया मंे लंपी वायरस से कई गाय पीडित हैं। सूचना के बाद भी कोई पशु चिकित्सक वहां तक नहीं पहुंचा है। गाय पालकों को प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ रहा है। गाय पालक सुखवीर सिंह ने बताया कि उनकी गाय लंपी वायरस से पीड़ित है सूचना के बाद भी चिकित्सक यहां तक नहीं आया है। गांव में किसी भी गाय का टीकाकरण नहीं किया गया है।