सिंगरौली में एक व्यक्ति की 4 वर्षीय मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म आरोपी को मारते हुए लोगों ने पुलिस के हवाले किया
प्रशासन ने पेश की नाजिर, 8 घंटे के भीतर आरोपी के आशियाने पर चला बुलडोज़र
सिंगरौली जिले के मोरवा थाना में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति की 4 वर्षीय मासूम बच्ची से पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी पर स्वजन के होश उड़ गए। लोगों ने आरोपी युवक को मारते हुए पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।
जिसे मामा माना उसी ने की हैवानियत
पीड़ित बच्ची आरोपी को मामा मानती थी। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:30 पर घटी, जब घर में तीनों बच्चियों को आरोपी के साथ टीवी देखता छोड़ मासूम की मां गांव के पास ही दुकान में सब्जी लेने जाने लगी। अभी वह घर से कुछ ही दूर चली थी कि घर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उसने वापस पहुंचकर देखा तो सबसे बड़ी 4 वर्ष 8 माह की मासूम रो रही थी। आरोपी युवक ने बहाना बनाते हुए कहा कि उसने उसका हाथ मरोड़ दिया है जिस कारण वह रोने लगी। परंतु रोते-रोते बच्ची ने मां को बताया कि मामा ने उसके साथ क्या किया। मासूम से घटना के बारे में सुनकर वह भी आवक रह गई। और मां ने आरोपी को मारते हुए चीख-पुकार मचा दिया। इतने में आसपास के लोग भी वहाँ पहुंचे। सूचना मिलते ही मासूम के पिता भी घर पहुच गए। एक मासूम के साथ की गई दरिंदगी से खफा सभी ने आरोपी को पीटते हुए थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पाक्सो व अप्राकृतिक दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज
इस बड़ी घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए निरीक्षक यू पी सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद एसपी यूसुफ कुरैशी के निर्देशन व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शीतला यादव* ने आरोपी शिब्बू पनिका पिता रामलखन पनिका उम्र 22 वर्ष के विरुद्ध धारा 450, 376, 376AB, 376(2)(n), 377 भादवी, 5(m), 5(1).6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़ित और आरोपी का मेडिकल कराया। बताया जाता है कि अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद मासूम की स्तिथि गंभीर है।
आरोपी का घर किया ध्वस्त
इस मामले को संज्ञान में लेते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर *कलेक्टर अरुण परमार एवं पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की कारवाही की तैयारी की जाने लगी। पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी की निगरानी में तहसीलदार रमेश कोल, निरीक्षक यू पी सिंह, आर आई भूपेंद्र सिंह समेत रेलवे के अधिकारी, नगर निगम व बिजली विभाग का अमला आरोपी का घर गिराने पहुंच गया। और शाम 6 बजे तक घर को जमींदोज कर दिया गया। आरोपी को हिरासत में लेने के महज 8 घंटे के भीतर प्रशासन ने इस कार्रवाई के जरिए समाज में नजीर पेश की है।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे हैं इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर