नवयुवक ने पेड़ से रस्सी का फंदा बांध लगाई फांसी घर से राशन लेने निकला था लोगों में मचा हड़कंप
इंडिया टीवी एमपी तक
नवयुवक ने पेड़ से रस्सी का फंदा बांध लगाई फांसी घर से राशन लेने निकला था लोगों में मचा हड़कंप
झांँसी थाना लहचूरा अंतर्गत भटपुरा से बमोरी रोड के बीच में नहर के पास खेत पर लगे बबूल के पेड़ पर 18 वर्षीय सोनू कुशवाहा पुत्र श्री पत्र कुशवाहा निवासी पुराना भटपुरा ने लगाई फांसी। मामला बताया जा रहा है की वह आज 11:00 बजे अपने घर से राशन लेने के लिए निकला था जब वह 2:00 बजे तक घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। कुछ ग्रामीणों से सूचना लगी कि उसने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही लहचूरा थाना प्रभारी अमरनाथ यादव उप थाना प्रभारी अशोक सिंह उप थाना प्रभारी सुरेश यादव भटपुरा प्रधान गोरेलाल और ग्रामीण के लोग पहुंचे। मृतक के सामने वाली डाल पर उसका मोबाइल रखा था। जिसका फ्लैशलाइट चालू था। पुलिस मृतक की बॉडी को और मोबाइल को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।