SINGRAULI – देवसर देसी विदेशी दुकान गांव गांव में पहुंचाई जा रही है
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-
शराब ठेकेदार पर आबकारी विभाग की दरियादिली
सिंगरौली थाना जियावन अंतर्गत लंबे अरसे से फल-फूल रहे देसी विदेशी शराब के अवैध कारोबार से क्षेत्र की युवा पीढ़ी ही नहीं बल्कि किशोरावस्था एवं हर उम्र के लोग नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं किंतु जिम्मेदार अमला शराब माफिया से सांठगांठ कर अपना उल्लू सीधा करने में लगा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना जियावन अंतर्गत देवसर ग्राम झोखो, खम्हरिया कला, भर्रा,रेही, करथुआ ,सहित लगभग प्रत्येक गांव की गली मोहल्लों में विगत कई महीनों से देशी और विदेशी शराब की खेप पहुंचाई जा रही है जहां खुलेआम विक्रीकर गांव के युवाओं को नशेड़ी बनाने का षड्यंत्र चल रहा है जिसके पीछे शराब माफिया की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा आबादी नशे कि आदी हो जाए और क्षेत्र में शराब की खपत में इजाफा हो । जबकि शराब माफिया की इस मंशा को आबकारी व पुलिस विभाग शायद भाप नहीं पा रहा और उसके इस अवैध कारोबार को बंद कराने के बजाय नजरअंदाज करने पर तुला है । यह बता दें कि विगत माह के दुकान के हैं कर्मचारी बाइक के द्वारा शराब की खेप गांव गांव में में छोटी-छोटी दुकानों में पहुंचाई जाती है आबकारी विभाग भी कुंभकरण निद्रा में है