SINGRAULI – अब जनता को अपने चरण में लाने की तैयारी चुनाव का दूसरा चरण जारी
SINGRAULI – अब जनता को अपने चरण में लाने की तैयारी चुनाव का दूसरा चरण जारी
नगर परिषद बनाने के बाद अभी तक नही दिख रहा नगर परिषद में बदलाव का कोई असर
नगर परिषद के लोगो के मंसूबों पर पानी फेरते 15 वार्डों के पार्षद जहा एक और क्षेत्र का विकास करने के लिए ग्राम पंचायत को नगर परिषद किया गया वही आज दिन तक नही दिख रहा किसी भी प्रकार से कोई विकाश कहा गए सभी 1 से 15 वार्डों के पार्षद ।
नगर परिषद बरगावां जहां बड़ी बड़ी बातों के वादे कर चुनाव को जीते गए वही जीत के बाद सभी पार्षदों को ऐसी नींद लगी की अब न ही नगर का विकाश दिख रहा और न ही पार्षद।
जहा पार्षद गांव गांव में घूम कर बड़े पैमाने पर प्रचार किया वही उनके वादे सिर्फ उनके चुनाव तक ही सीमित रह गए पहले जो हालत थे जगह जगह के आज भी वही हालत है वही बारगवां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 की बात करे जो मुख्य चौराहा है जहां से लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने के लिए आता है तो जगह जगह कचड़े से आज भी भरा हुआ है नालियों का पानी आज भी सड़को पे आ रहा है और लोगो की समस्या का नही हो पाया आज तक समाधान ।
वही जगह जगह गंदगी सड़को पर आवारा पशु कहा गए बाजार का नक्शा बदलने वाले पार्षद
इन्हे ऐसी नींद आई है की लोगो की समस्या को भी सुनने या देखने को नहीं मिल रहा समय।