चलती ट्रेन में एक यात्री ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग 8 लोग झुलसे दो की हालत गंभीर – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – कोझीकोड: रविवार की देर रात को केरल की कोझिकोड Kozhikode में एक हादसा हो गया जहां पर ही लातूर के पास एक अज्ञात व्यक्ति unknown person ने अपने सहयात्री पर पेट्रोल छिड़ककर चलती ट्रेन में आग लगा दी यह घटना कुछ इस तरह से थी कि इसमें तकरीबन 8 लोग झुलस गए और 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है यह घटना तकरीबन रात 10:00 बजे की है।
अभी तक नहीं हो पाई है आरोपी की पहचान।
विश्वसनीय सूत्रों ने जानकारी दी है कि आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है आपातकालीन चयन खींचे जाने के बाद धीमा होने पर व्यक्ति फरार हो गया उन्होंने यह भी बताया कि जब ट्रेन कोझीकोड शहर को पार कर रेलवे पुल पर पहुंची तो यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचना देकर आग बुझाई।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क