2 कर्मचारियों की मौत एक की तलाश जारी शिविर की सफाई करने उतरे थे – इंडिया टीवी एमपी तक
Indiatvmptak
पुणे के वाघोली में शुक्रवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक निजी सोसायटी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए उतरे दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य लापता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया, लापता कर्मचारी की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है। पुलिस ने बताया, प्रथम दृष्टया सामने आई जानकारी के मुताबिक, दो कर्मचारियों की मौत सांस रुकने की वजह से हुई।
18 फीट गहरा था सेप्टिक टैंक
अधिकारियों ने बताया, तीन सफाई कर्मचारी 18 फीट गहरे सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। सामने आ रहा है कि टैंक के अंदर दो कर्मचारियों की मौत सांस रुकने की वजह से हो गई। उन्होंने बताया, हमें सुबह सात बजे इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दो कर्मचारियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं एक कर्मचारी लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।