मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लगे शिविरो का देवसर विधायक ने लिया जायजा- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
सिंगरौली : देवसर विधानसभा क्षेत्र मे लगे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविर का लोकप्रिय विधायक ने जाकर जायजा लिया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शिविर देवसर विधानसभा के नगर परिषद बरगवा मे लगाया गया था ताकि योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राही को मिल सके जिसका जायजा लेने पहुचे देवसर लोकप्रिय विधायक ने मौके पर कई बहनो का फार्म भरवाया एंव सबंधित अधिकारियो को सख्त आदेश दिया की सभी पात्र हितग्राहियो को योजना का लाभ दिलवाएं एंव कोई भी पात्र बहिनाएं योजना से वंचित नहीं होनी चाहिए, अगर किसी की भी लापरवाही से हमारी पात्र बहिने योजना का लाभ लेने से छुट गयी तो मै कार्य मे लापरवाही बरतने वाले लोगो को छोडूंगा नहीं। आपको बता दे की देवसर लोकप्रिय विधायक श्री वर्मा के द्वारा अपने क्षेत्रो के गाँवो एंव पंचायतो मे जाकर पात्र महिलाओ को योजना का लाभ दिलवाने का हर संभव कोशिश कर रहे है। विधायक श्री वर्मा ने कहाँ की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाना एंव जनता की समस्याओ का निराकरण करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे हैं इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क