खेल से आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण होता है- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

महेश मेवाड़ा की रिपोर्ट
खेल से आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण होता है – रायसिंह मेवाड़ा
सुभाष मैदान पर नाली, मंच व पवेलियन का होगा निर्माण, मॉर्निंग टूर्नामेंट का हुआ समापन
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – आष्टा। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। खेल गतिविधियों में शामिल होना, हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है। कई हजार सालों से खेल हमारे मानव समाज का हिस्सा रहा है।। खेलों की महत्वता को कम नहीं आंका जा सकता है। खेलों से न सिर्फ बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास होता है, बल्कि युवा और बुजुर्ग लोग भी खेल गतिविधियों में शामिल होकर एक स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं।इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने स्थानीय सुभाष मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को पुरूस्कृत करने के दौरान व्यक्त किए। विगत कई दिनों से सुभाष मैदान पर मॉर्निंग क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था, उक्त टूर्नामेंट में कई टीमों ने अपनी सहभागिता निभाई, किंतु कड़ी मशक्कत के बाद दो टीमें आमने-सामने हुई जिसमें फातीर टाइगर एवं चाचू इलेवन के बीच मुख्य मुकाबला हुआ जिसमें फातीर टाईगर के खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबले में बाजी मारकर विजेता बने। समापन समारोह में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, वहीं वार्ड 1 के पार्षद डॉ. सलीम विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथिगणों द्वारा दोनों ही टीमों को नगद राशि व शिल्ड भेंटकर पुरूस्कृत किया गया, वहीं मेन ऑफ द मैच फिरोज अली रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मेवाड़ा ने कहा कि खेलों के माध्यम से न सिर्फ मनुष्य शारीरिक रुप से स्वस्थ रह सकता है, बल्कि अपने मानसिक तनाव को भी दूर कर सकता है, मोटापे को कम कर सकता है, नींद में सुधार कर सकता है और तमाम बीमारियों से दूर रहकर एक स्वस्थ जिंदगी जी सकता है। वहीं श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि मैं स्वयं भी आप जैसा खिलाड़ी रह चुका हूं खिलाड़ियों के दुख-दर्द को भलीभांति समझता हूं। मैदान पर पानी की निकासी के लिए व्यवस्थित नाली का निर्माण कराया जाएगा, खिलाड़ियों व दर्शकों के बैठने के लिए पवेलियन व मंच का निर्माण कराया जाएगा, वहीं जलव्यवस्था के लिए पृथक से नल कनेक्शन की व्यवस्था भी की जाएगी। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद थे।
………………………………………………………. हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ