सोना लुढ़का, चांदी पुरानी कीमत पर, देखें ताजा भाव- जाने डिटेल इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
: सोना लुढ़का, चांदी पुरानी कीमत पर, देखें ताजा भाव
आज शनिवार 04 मार्च को सराफा बाजार में जहां 24 कैरेट सोना सस्ती कीमत के साथ कारोबार करता हुआ ओपन हुआ वहीं चांदी शुक्रवार की बंद कीमत पर कारोबार करती दिखाई दी ।
व्यापार
दिन आज शनिवार को सोना सस्ती कीमत पर ओपन हुआ वहीं चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। आज 04 मार्च 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 04 March 2023) जारी हुईं। आज सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत के साथ ओपन हुआ जबकि चांदी शुक्रवार की बंद कीमत पर कारोबार करती हुई ओपन हुई।
चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 51,950/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 51,850/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 51,850/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 52,510/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।