सुबह-सुबह मऊरानीपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब लोगों ने पेड़ पर एक युवक का शव लटकता हुआ देखा।
मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले लोगों ने सुबह-सुबह पेड़ पर एक युवक का शव लटकते हुए देखा। तो वही घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में आसपास रहने वाले लोग एकत्र हो गए। साथ ही मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। तो वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। तो मृतक की पहचान दीपक कुशवाहा पुत्र खितई कुशवाहा निवासी ग्राम लार थाना जतारा जिला टीकमगढ़ के रूप में हुई। साथ ही बताया गया कि मृतक पिछले10- 12 दिन से अपनी ससुराल में रह रहा था। मृतक के ससुर चरन कुशवाहा ने बताया कि दीपक पिछले 10 -12 दिन से मऊरानीपुर में अपनी ससुराल में रह रहा था। तो वहीं रात्रि में खाना खाने के बाद दीपक लौटकर नहीं आया। आखिर दीपक के द्वारा इस तरह के कदम क्यों उठाया गया। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। आपको बता दें कि दीपक की शादी लगभग 12 वर्ष पहले मऊ रानीपुर के मोहल्ला नई बस्ती में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची साथ ही शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। तो वहीं घटना की जानकारी मृतक दीपक के परिजनों को भी दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
*झांँसी से नेहा श्रीवास की रिपोर्ट*