SINGRAULI NEWS: वन मंडल अधिकारी सिंगरौली कार्यालय में पदस्थ बाबू का दफ़्तर में शराब पीने का एक वीडियो शोसल मिडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है – जानिए इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज
जिसको लेकर हर आम व खास में चर्चा जोरो पर चल रही है l इधर वन मंडल अधिकारी ने वायरल वीडियो पर फ़ौरी कार्रवाई करते हुए बाबू को दफ़्तर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है

डीएफओ ने दफ़्तर में कार्यरत महिला कर्मी की शिकायत की जाँच सरकारी दफ़्तरो में कार्यरत महिला कर्मचारियों की लैगिक अपराधों से बचाव हेतु 2013 के अधिनियम के तहत गठित आंतरिक परिवाद कमेटी से जाँच कराने का आदेश दिया है l
बताया जाता है कि वन मण्डल कार्यालय सिंगरौली में पदस्थ महिला कर्मी को लिपिक शिवराज सिंह आए दिन अश्लील गाली देता रहता हैl ऑफिस में बैठकर शराब पीता रहता है l महिला कर्मी ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि बाबू धार दार हथियार साथ में रखता हैl बताया जाता है कि महिला कर्मी द्वारा एक दिन ऑफिस में गाली गलौच देने से मना किया तो शराबी बाबू और तेजी से गाली देने लगा
और पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगा l वह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से डराता धमकता हैl आए दिन फोन करके धमकी देता है दिन में रात में कई बार फोन करता है l जिससे उसका परिवार डरा सहमा हुआ हैl
पीड़ित महिला कर्मी ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए के पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन पत्र दिया हैl महिला कर्मी ने शराबी बाबू का वीडियो एवं ऑडियो भी बना कर पुलिस को दिया हैl लेकिन आज दिनांक तक आरोपी के ऊपर किसी भी तरह की कार्यवाही नही हुई है आरोपी की पहुंच ऊपर तक है, बाबू धमकी देता है कि जहा शिकायत करना हो कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है
ये भी पढ़े ख़बर













