खबर का बड़ा असर
सिंगरौली:- नगर परिषद बरगवा के अवैध वसूली की लगातार खबर का हुआ असर , जनता की नजरो में किरकिरी होते देख बड़बोले नेताओं को आया होश या फिर दिखावा अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सीएमओ के हस्ताक्षर से जारी हुए वसूली सूची का विरोध कर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी जिसकी खबर 24 इंडिया टीवी एमपी तक से दिखाते हुए जनहित के मुद्दे को लगातार प्रकाशित किया था ।
जिसका सार्थक नतीजा के आसार दिखने शुरू हुए। गौरतलब हो कि नगर परिषद अध्यक्ष ने ही बीते दिनों शील साइन कर सूची जारी किया था लेकिन अवैध वसूली तो अवैध ही कहलाएगी । अंततः किरकिरी होनी शुरू हुई तो आनन फानन में आज फिर अध्यक्ष ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर अवैध वसूली बंद कराने का आग्रह किया है। अब देखना बाकी है कि दिखावा या फिर सच्चाई को स्वीकार गया है । यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा । इस निर्णय से बरगवां के सब्जी, ठेला लगाने वालों के साथ दुकानदारों को होगा फायदा।