लसमर्थन मूल्य पर उपार्जित खाद्यान्न की आकस्मिक बारिश से करें सुरक्षा-कलेक्टर- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-
सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनो का समय सीमा में करें निराकरण
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – सिंगरौली 26 दिसंबर। समर्थन मूल्य पर उपार्जित खाद्यान्नों की आकस्मिक बारिश से करें सुरक्षा व्यवस्था तथा सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदन पत्रों का समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने संबंधित विभागो के अधिकारियों को दिया है। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही धान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन किसानों का स्टाल बुक कर दिया गया है उनके खाद्यान्नों की तौल एवं परिवहन निर्धारित दिवस में ही सुनिश्चित करें। साथ ही मौसम को देखते हुए वर्षा से बचाव के भी व्यवस्था की जाए। बैठक के दौरान इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ केन्द्रो में भंडारित धानों का परिवहन नही होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रो में भंडारित धान का तुरंत परिवहन किया जाए तथा किसानों का समय सीमा के अंदर भुगतान भी किया जाना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण हेतु प्रगति जानने के पश्चात विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के कटेगरी सही नही है वे समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि संक्रमण के संभावना को देखते हुए चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था किया जाए। जरुरत पडऩे पर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए। उन्होने आक्सीजन प्लांट की जानकारी प्राप्त करने के बाद निर्देश दिए कि पुराने चिकित्सालय में विद्युत सहित अन्य जो भी आवश्यकता है उसको तत्काल दुरुस्त कराया जाए। कलेक्टर ने नीति विभाग की समीक्षा करते हुए संंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित पैरामीटर के तहत कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही राजस्व अधिकारियों को लंबित सीमांकन बटनवारा के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,एसडीएम ऋषि पवार,देवसर एसडीमए विकास सिंह,माड़ा एसडीएम व्हीपी पाण्डेय,संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला,निगमायुक्त पवन कुमार सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।