हिंडालको महान में अंतर विभागीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट में स्मेल्टर ई.एंड आई.बनी विजेता वही महिला थ्रो बाल टूर्नामेंट में कुशुम की टीम बनी विजेता- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
हिंडालको महान में अंतर विभागीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट में स्मेल्टर ई.एंड आई.बनी विजेता वही महिला थ्रो बाल टूर्नामेंट में कुशुम की टीम बनी विजेता
सिंगरौली। हिंडालको महान में 10 दिनों से खेलो का सुमार छाया हुआ है, महान खेल कमेटी के अध्यक्ष प्रसून बोस की नेतृत्व में हम फिट तो इंडिया फिट मुहीम में हिंडालको महान टाउनशिप में वॉलीबॉल फीवर छाया रहा,वही महिलाये भी पीछे नही रही उन्होंने थ्रो बाल में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और खेल में बराबर भागीदारी निभाई,वॉलीवाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्मेल्टर ई.एंड आई.टीम व पीक परफॉर्मर टीम के बीच खेला गया । जिसमें कप्तान शंशाक पटेल के नेतृत्व में स्मेल्टर की टीम 3-1 सेट से विजेता बना।
वही महिलाओं के थ्रोबाल टूर्नामेंट मे कुसुम की टीम ने शोभा टीम को 3-0 से हराकर विजयी बनी।वही खेल के बेहतरीन प्रदर्शन में मेंटर अभिषेक मिश्रा की अहम भूमिका रही,फाइनल मुकाबले में विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कार्पोरेट एम.सी.ओ.ई. एस.के.आनंद व कंपनी प्रमुख एस.सेन्थिलनाथ ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व पारितोषिक देकर समान्नित किया।वही खेल के सफल आयोजन में राजीव मिश्रा,अनुराग पाण्डेय,अभिषेक उपाध्याय व एस.डी.पाठक का विशेष योगदान रहा।