आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संबाद आज जिला कॉर्डिनेटर अमित भटनागर कार्यकर्ताओं के साथ बनाएंगे आगामी रणनीति
सतना 25 अगस्त// नगरीय निकाय के सकारात्मक परिणामो से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी ने सतना जिले में अपने सक्रीय कार्यकर्ताओं की मैपिंग कर उनके साथ आगामी रणनीति तय करने हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्टार प्रचारक अमित भटनागर को जिला कॉर्डिनेटर बना सतना भेजा है। कार्यकर्ता संबाद कार्यक्रम का आयोजन 26 अगस्त को सतना बस स्टैंड के पीछे आर.के. रेजीडेंसी में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इस संबाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कॉर्डिनेटर अमित भटनागर होंगे और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष (शहर)श्री संजय बंका करेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रशांत पाण्डेय जी,श्री अमर कछवाहा जी उपस्थित रहेंगे, जिला सचिव दीपक बुधौलिया जी ने सभी सक्रिय आप कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
आम आदमी पार्टी सतना
aapsatnamedia@gmail.com