SINGRAULI- आज DCL सीजन 17 के उद्घाटन मैच में rcc बहरी ने शंकरपुर एवेंजर्स भदौरा को 25 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

स्कोर कार्ड rcc बहरी 127 शंकरपुर 102 ।। मैन ऑफ द मैच शिव शर्मा रहे। आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री अजीत चतुर्वेदी(मैनेजिंग डायरेक्टर चांद्रायण हर्बल एंड फूड) विशिष्ट अतिथि श्री कपूर त्रिपाठी( नगर निरीक्षक थाना जियावन ) रहे।
सबसे पहले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया उसके पश्चात राष्ट्र गान गाया गया फिर DCL के अभिन्न अंग रहे स्वर्गीय श्री लाल कुमार वैश्य जी को श्रद्धांजलि दी गई ।
मंच पर अन्य प्रमुख अतिथियों में श्री ध्रुवेंद्रनाथ चतुर्वेदी ( मंडल अध्यक्ष जियावन ) , सुरेश कांत द्विवेदी ( पूर्व मंडल अध्यक्ष जियावन ) , षड़मुख प्रसाद पाठक , रमापति शुक्ला , दादोल प्रसाद द्विवेदी , यदुनंदन द्विवेदी , अर्जुन यादव ( सांसद प्रतिनिधि ) , बृजेश जायसवाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।।
मैच के एम्पायर – अजय तिवारी , दिनेश द्विवेदी
कमेंटेटर – बालेंद्र शेखर , दीपू मिश्रा
स्कोरर – राहुल सोनी , मनीष पांडे, शिब्बू,
ऑनलाइन स्कोरर – अंश द्विवेदी ।
कमेटी के सदस्य – लाल प्रताप राठौर,जावेद,समीर,दिवाकर सिंह व रवि केवट का सराहनीय योगदान रहा ।