भोपाल पुलिस कमिश्नरेट लागू हुए एक वर्ष पूर्ण हुआ गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं अपराधों में आई है अभूतपूर्व कमी
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट लागू हुए एक वर्ष पूर्ण हुआ गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं अपराधों में आई है अभूतपूर्व कमी
गुंडो-बदमाशो पर काबू पाने में प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत पुलिस की कार्रवाई कारगर सिद्ध हुई
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के शुक्रवार 9 दिसम्बर को एक वर्ष पूर्ण होने पर माननीय गृह व जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपराधों व सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किये जा रहे भोपाल पुलिस के कार्यों व नवाचारों की समीक्षा की एवं भोपाल पुलिस को बधाई एवं शुभकानाएं दी। इस अवसर पर डीजीपी सुधीर सक्सेना, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।
गृह मंत्री ने समीक्षा उपरांत कहा कि भोपाल में अपराधों में अभूतपूर्व कमी आई है। महिला सुरक्षा व बाल सुरक्षा एवं गुंडो-बदमाशो पर काबू पाने में प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत भोपाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई कारगर सिद्ध हुई हैं। भोपाल पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा व सायबर सुरक्षा हेतु जो नवाचार किये गये हैं, वे काफी सराहनीय है, निश्चित ही इसका सीधा लाभ आमजन को मिल सकेगा। जनता के अभिमत के आधार पर पुलिसिंग को बेहतर करने का प्रयास किया गया है। थानों की रैंकिंग अब आमजनता करेगी। नारा होगा “मेरी पुलिस-एमपी पुलिस”। भोपाल पुलिस द्वारा सायबर अपराधों में विशेष रूप से कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपये पीड़ितों को वापस करवाये, जो कि ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गये थे। ये भी जनता की सेवा में एक उत्कृष्ट कार्य है। पुलिस की शिकायतें भी कम हुई हैं, जो कि संतोषजनक स्थिति को दर्शाता है।गुम बालिकाओं को बरामद करने में भोपाल पुलिस ने विशेष मुहिम चलाई है एवं हर पुलिस अधिकारी व थानों द्वारा विशेष प्रयास किया है, वह उल्लेखनीय है। बालिकाओ को सुरक्षित घर पहचाने में भी भोपाल पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री द्वारा 21 नवम्बर 2021 को भोपाल एवं इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की थी एवं 9 दिसंबर 2021 को भोपाल एवं इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी, जिसके शुक्रवार 9 दिसंबर 2022 को सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने एव्ं अपराधों में कमी होने पर गृह मंत्री एवं डीजीपी सक्सेना द्वारा समीक्षा उपरांत भोपाल पुलिस के कार्यों व नवाचारों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए नगरीय पुलिस भोपाल को बधाई एवं शुभकानाएं दी।