शासकीय शालाओ मे एलईडी टीवी लगने का लक्ष्य हुआ पूरा-इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

महेश मेवाड़ा की रिपोर्ट
शासकीय शालाओ मे एलईडी टीवी लगने का लक्ष्य हुआ पूरा-इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
आष्टा । कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में एवं बीआरसी अजब सिंह राजपूत के सतत प्रयास से नगर की शासकीय शालाओ में शत प्रतिशत एलईडी टीवी लगाने का लक्ष्य जनसहयोग व शिक्षकों के सहयोग से प्राप्त कर लिया है। ऐसे मे शासकीय कर्मचारीयो का योगदान भी सराहनीय रहा। जावर मे पदस्थ डॉक्टर आत्माराम गोयल ने स्मार्ट कक्षाओ के लिए शासकीय माध्यमिक शाला कजलास को 51 हजार रूपये की सहयोग राशि दी। इस मौके पर बीआरसी अजबसिंह राजपूत ने कहा कि वर्तमान युग टेक्नोलोजी का युग है। विद्यार्थीयो को पढाई मे आने वाली कठिनाईयो को दूर करने के लिए स्मार्ट कक्षाएं लगाई जाएगी। अब आष्टा विकास खंड के हर एक स्कूल में स्मार्ट क्लास लगेगी। स्मार्ट क्लास का लाभ शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रो को मिलेगा । जिससे शासकीय विद्यालय मे अध्यनरत छात्रो को सहायता मिलेगी । इस मौके पर बीआरसी अजबसिंह राजपूत, सहसमन्वयक अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र ठाकुर, कमलेश खत्री,कमलेश जायसवाल,गोपालसिंह ठाकुर, चंदरसिंह पांचाल,आंेकार सिंह ठाकुर,विजय ंिसह जायसवाल ,जय नारायण राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष जावर राजेद्र केशव शामिल रहे।