विधायक प्रतिनिधि ने नागरिकों की मांग को रखा कलेक्टर के समक्ष-इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

विधायक प्रतिनिधि ने नागरिकों की मांग को रखा कलेक्टर के समक्ष-इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – आष्टा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर में दरगाह के समीप नवीन बस्ती स्थापित जिसे अटल कॉलोनी के नाम से जाना जाता है। वहां के नागरिकों की सुविधा के लिए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा गत दिनों जिलाधीश प्रवीणसिंह बढ़ायच से सौंजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कलेक्टर श्री बढ़ायच को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकसित कॉलोनी में लगभग शताधिक लोग अपने परिवार के साथ निवास करते है, वर्तमान में इन्हें अस्थायी विद्युत कनेक्शन देकर इनकी समस्या का निराकरण किया गया था, किंतु अस्थायी विद्युत कनेक्शन से नागरिकों को आर्थिक नुकसान की भरपाई करना पड़ रही है। कॉलोनी में सभी नागरिक मजदूर वर्ग के नागरिक है जो प्रतिदिन कमाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है। नवीन अटल कॉलोनी की समस्या का स्थाई निदान हो सकें इसके लिए अस्थायी विद्युत कनेक्शन के स्थान पर उन्हें स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाना उचित है, ताकि नागरिकों को अतिरिक्त आर्थिक नुकसान की भरपाई करना नही पड़े। साथ ही पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के आगमन की सूचना देकर कलेक्टर प्रवीणसिंह बढ़ायच को समारोह में आमंत्रित भी किया। साथ ही नगर में दो दर्जन से अधिक कॉलोनी ऐसी है जो विगत 20-25 वर्षाे पुरानी होकर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं पूर्ण है, ऐसी अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित करने संबंधी भी विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जिलाधीश से चर्चा की।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ