बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

पत्रकार से मारपीट करने वाले पीआरवी जवानों की एसपी से शिकायत- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

पत्रकार से मारपीट करने वाले पीआरवी जवानों की एसपी से शिकायत

पीड़ित पत्रकार ने डीजीपी, एडीजी, आईजी, समेत सीएम योगी को लिखा पत्र, लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरेंगे कई पत्रकार संगठन

न्याय न मिलने से सीएम आवास के सामने आत्मदाह करेगा पीड़ित पत्रकार

————————————

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – फतेहपुर वाह सीएम साहब वाह आपकी सरकार में पत्रकारों के साथ मारपीट व बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है जब पत्रकारों के साथ मारपीट जैसी घटना सामने आई हो आप की सरकार में तो ऐसा निरंतर होता रहा है चाहे फिर वह पत्रकार दबंगों के काले कारनामे को उजागर करने पर पिटे हो या फिर आपके अफसरों की अफसरशाही को दिखाने पर पिट गए हो । आपकी सरकार ने तो यह निरंतर होता रहा है
ताजा मामला फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल मजरे चातर डेरा गांव का है जहां पिछले रविवार गांव की खलिहानी जमीन में कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे थे जिसकी शिकायत पत्रकार ने डायल 112 से की थी पत्रकार की शिकायत पर किशनपुर थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी 1183 को मौके पर पहुंचने का निर्देश हुआ था जिसके बाद पीआरबी 1183 के जवानों ने पत्रकार से फोन पर पत्रकार से बातचीत की और घटना का जायजा लिया घटना के जायजा लेने के दौरान ही 1183 के जवानों का रुतबा साफ तौर पर छलक उठा जब उन्होंने मौके पर पहुंचे बगैर ही अपनी तेज दिव्य दृष्टि से देख कर मामले को फर्जी बता दिया फिर कुछ देर बाद 1183 के अंतर्यामी जवान मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचने के बाद पत्रकार को फोन कर गांव के बाहर बुलाया गांव के बाहर पहुंचते ही पत्रकार की शक्ल को देखकर पीआरबी 1183 के जवान आग बबूला हो गए और अपनी वर्दी की रौब झाड़ते हुए गाली गलौज शुरू कर दी जिसके बाद पत्रकार ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने सीधा मारपीट शुरू कर दी और पत्रकार को जबरन उठाकर थाने ले गए तभी मामले की जानकारी तमाम पत्रकारों को लगी तो पत्रकारों में नाराजगी देखी गई जिसके बाद प्रशासन ने पत्रकार को थाने से जाने दिया लेकिन ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि बदन में वर्दी हो तो दुनिया के सबसे बड़े विधाता यही होते हैं तभी तो यह अपने आपको भगवान समझ लेते हैं खैर कुछ भी हो पर पूरे मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में काफी रोष है और पत्रकार को न्याय न मिलने पर सड़क पर उतर कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है जिसको लेकर पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक, डीजीपी, एडीजी, आईजी समेत कई बड़े अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच कराकर पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है । वही पीड़ित पत्रकार ने न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है ।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button