बकरी चोरों का आतंक,पुलिस आखिर क्यों शांत
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – थाना लहचूरा में बकरी चोरों का आतंक,पुलिस आखिर क्यों शांत
झांँसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में बकरी चोरों का इन दिनों आतंक बना हुआ है। विगत दिवस चोरों द्वारा एक घर में मारपीट करते हुए बकरी चोरी की गई थी। और आज फिर चोरों ने एक घर को निशाने बनाते हुए बकरी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पीड़ित ने लहचूरा पुलिस को दी ।
जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के लहचूरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम घायपुरा निवासी रामरती श्रीवास पत्नी स्वर्गीय चतुर्भुज श्रीवास ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह विगत रात्रि अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रही थी। तभी अज्ञात चोरों द्वारा घर से 10 बकरी चोरी कर ली गई। सुबह वह जव जागी तो घर के दरवाजे खुले हुए थे। और बकरी गायब थी। घटना की सूचना 112 पुलिस को लहचूरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
फिलहाल चोरों द्वारा लगातार बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। और पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
बने रहे अपडेट के लिए इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ के साथ