सिंगरौली जिले के जियावन थाना से50 मीटर दूर में नहीं रुक रहा है अवैध रेत का कारोबार.. कप्तान साहब के आदेशों का किया जा रहा है धड़ल्ले के साथ उल्लंघन..

सिंगरौली के जियावन से थाने से 50मीटर दूर पर चल रहा है धड़ल्ले के साथ अवैध रेत का कारोबार बताया जा रहा है कि अवैध कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद है कि आए दिन पशु हो या फिर मनुष्य हो कोई फरक नहीं पड़ता रेत माफियाओं को रोदते हुए चल रही है अवैध रेत लेकर ट्रैक्टर ड्राइवर आखिर कब होगी इन पर कार्यवाही।
खनिज विभाग के अधिकारी दिख रहे हैं मोन नाक के तले चल रहा है धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार बताया जाता है कि ट्रैक्टरों की न तो नंबर प्लेट है और नहीं ड्राइवरों के लाइसेंस हैं फिर भी धड़ल्ले के साथ सुबह हो या शाम रेत का कारोबार चल रहा है बताया यह भी जाता है कि इन अवैध कारोबार करने वाले रेत माफिया को संरक्षण नेताओं के द्वारा भी प्राप्त है वरना क्या मजा कि जियावन थाना से 50 मीटर दूरके निकट होकर इस तरह से खुलेआम अवैध रेत का कारोबार चल सके वहीं जियावन थाने में बैठे प्रभारी साहब को सोशल मीडिया के माध्यम व प्रिंट मीडिया के माध्यम से सारे खबरों को प्रकाशित करवाया जाता है फिर भी क्या मजाक की इन रेत माफियाओं पर कार्यवाही करवा सकें रेत माफियाओं के वजह से स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।