SINGRAULI- मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य 8 दिसंबर 2022 तक– जिला निर्वाचन अधिकारी

SINGRAULI- मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य 8 दिसंबर 2022 तक– जिला निर्वाचन अधिकारी
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तय है। प्रत्येक मतदाता केंद्र पर 9 नवंबर को प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जा चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार परमार ने बताया कि जिले की विधानसभा क्षेत्रों में निवासरत कोई भी व्यक्ति जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति से 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या पूर्ण हो रही है अपना नाम जोड़ने के लिए मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ के पास आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 8 दिसंबर तक प्रति कार्यालय समय पर बीएलओ द्वारा संपादित किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह आवेदन बीएलओ से निशुल्क प्राप्त किए जा सकेंगे।
सिंगरौली से जय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट