बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
इतने महीने में पैसे डबल कर देती है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत – जाने डीटेल्स , इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – किसान विकास पत्र में मिनिमम निवेश की राशि 1000 रुपये है. मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. 18 या उससे अधिक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम को खरीद सकता है. अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर आप इस स्कीम में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. किसान विकास पत्र में निवेश की राशि पहले 124 महीने में डबल होती थी. लेकिन अवधि कम होने के बाद अब निवेशकों की राशि एक महीने पहले 123 महीने (10 साल तीन महीने) में ही डबल हो जाएगी. ये बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो चुका है.
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1