क्राइमबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

शातिर युवक का कारनामा , खुद को बचाने के लिए दूसरों को जलाकर मारने का प्रयास- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

—————————————-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – बिजनौर । एक ऐसा शातिर युवक जिसने अपने आप को मरा दिखाने की ऐसी साजिश रची की अंजान अधेड़ शराबी को जबरन कार में बिठाकर तेल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की वो भी महज़ की सुशील कुमार कर्ज़ के बोझ तले दबा था साथ ही अपनी प्रेमिका को पाने व आजादी से घूमने की फिराक में जो था गनीमत रही कि पुलिस मौके ए वारदात पर समय से पहुंच गई जिसकी वजह से शरादिनेशब के नशे में धुत फिलहाल शराबी की जान तो बच गई है लेकिन दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है फिलहाल पुलिस की तहकीकात के बाद शातिर आरोपी व दोस्त उसकी प्रेमिका को समाज के सामने बेनकाब करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी सुशील कुमार गुप्ता व उसका दोस्त लाल बहादुर व घूंघट ढके ये है सुशील की प्रेमिका।गौरतलब है कि 29 व 30 की रात को बिजनौर के चाँदपुर का रहने वाला सुशील व लाल बहादुर अपनी कार में सवार होकर शराब की हट्टी पर जा पहुंचे जहाँ पर उन्हें अंजान अधेड़ उम्र का शराबी मदनपाल शराब पीता मिला ।सुशील ने अपनी बातों में लेकर मदनपाल को खूब शराब पिलाई और फिर अपनी कार से बिजनौर ले आए जहाँ पर सुशील शातिर योजना के तहत सड़क किनारे अपनी कार में बेसुध अधेड़ के ऊपर तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया पुलिस की सूझ बूझ के चलते मौके पर दौड़ी पुलिस ने अध जले शराबी को कार से निकाल कर ज़िला अस्पताल भर्ती कराया हालत नाजुक देखते हुए बुज़ुर्ग को सफदरजंग दिल्ली में भर्ती करा दिया है ।पुलिस ने जलती कार की तफ्तीश शरू की तो बड़ा चौकाने वाली बात सामने आई।

दरअसल शादी शुदा सुशील कुमार गुप्ता पर भारी भरकम कर्ज़ था साथ ही हरिद्वार की रहने वाली के प्यार के चक्कर मे शातिर सुशील अधेड़ शराबी को मारकर समाज व पुलिस के सामने धूल झोंकने की साजिश रच रहा था ताकि पुलिस व समाज के लोग समझे कार में सुशील की मौत हो चुकी है।पुलिस की तहकीकात के मुताबिक सुशील अपनी प्रेमिका के साथ नई ज़िंदगी जीना चाहता था और यही वजह है शातिर सुशील ने अपना फ़र्ज़ी आधार कार्ड भी बनवा लिया था फ़र्ज़ी आधार में सुशील से पप्पू खान हो गया था इश्क के नशे में चूर व कर्ज़ के बोझ से छुटकारा पाना सुशील को इतना भारी पड़ गया शायद उसने सपने में भी नही सोचा होगा ।आज़ादी से समाज मे घूमने की राह सुशील व उसके साथी लाल बहादुर व प्रेमिका को भारी पड़ गई।पुलिस ने तीनों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।पकड़े गए सुशील के पास से पुलिस ने स्कूटी,35 चेक ,13 लाख 50 हज़ार नकद,पिस्टल 32 बोर व ज़िंदा कारतूस के साथ कई फ़र्ज़ी आधार कार्ड भी बरामद किए है।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button