सिंगरौली
SINGRAULI – जय गुरुदेव नाम ध्वनि के चमत्कार

SINGRAULI – जय गुरुदेव नाम ध्वनि के चमत्कार
मालिक की दया से वक्त के महापुरुष उज्जैन वाले बाबा उमाकांत जी महाराज के आध्यात्मिक सत्संग व नाम दान कार्यक्रम जिला रीवा मध्य प्रदेश में जिला सिंगरौली संगत से जाने वाले कई गामा वाहनों में से एक गामा वाहन के अगला चक्का के नीचे एक पत्थर पर जाने से वाहन सड़क के किनारे खाई में फंसी। वाहन में आगे जय गुरुदेव नाम का झंडा लगा है एवं वाहन मेंबैठे हुए प्रेमी जय गुरुदेव नाम ध्वनि प्रार्थना बोल रहे थे जिस कारण से मालिक की दया से वाहन भी सुरक्षित एवं बैठे हुए प्रेमी भी सुरक्षित है।चालक एवं वहां पर उपस्थित सांसारिक लोगों ने जय गुरुदेव नाम के चमत्कार का अनुभव किया और कहा कि जय गुरुदेव नाम में अपार शक्ति है मानना पड़ेगा। गुरु बचा लोगे जिसको वह बच जाएगा।
सिंगरौली से जय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1