देवसरमुद्दे की बात लाले विश्वकर्मा के साथसिंगरौली

सिंगरौली जिले में अवैध रेत का कारोबार फिर पकड़ा जोर जिले में हो रहा है रेत का अवैध भंडारण रेत माफियाओं के आगे जिम्मेदार बने अनजान

सिंगरौली जिले के जियावन थाना अंतर्गत सहुआरे शक्ति दाई मंदिर के सामने अवैध रेत का कारोबार दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा भंडारण सरहंगो द्वारा जबरन रेत का भंडार किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार रेत माफिया अपने लोगों के साथ मिलकर जबरन रेत का भंडार करा रहा है कब तक चलेगा इस तरह रेत का अवैध भंडार आखिर क्यों नहीं बोल रहा कुछ प्रशासन क्यों बैठा है जियावन थाना मोन आखिर किसके छत्रछाया में चल रहा है यह अवैध भंडार क्यों नहीं रुकती पुलिस प्रशासन या तो वन विभाग या फिर खनिज अधिकारी कितने में फिक्स किया जाता है मंथली इंद्री जबकि देखा जाए तो पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग वाहन हर गली गांव में पेट्रोलिंग करती दिखाई देती है लेकिन रेत माफियाओं पर अंकुश लगाना हो रहा असंभव जहां प्रशासन के द्वारा बंद की गई हुई है उसके बावजूद भी रेत माफियाओं का हौसला सातवें आसमान पर है और शासन प्रशासन की है नियम कानून को ताक पर रखते हुए धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत का कारोबार एवं भंडार कहीं न कहीं प्रशासन के लिए चुनौती बन रहे रेत माफिया जिनके ऊपर जिला के शासन प्रशासन को इन पर नकेल कसना आवश्यक हो चुका है

अवैध रेत का कारोबार रात भर चलता है भराते भरते हैं ट्रैक्टर

सिंगरौली जिले के जीयावन थाना मोहानदी से अवैध रेत कारोबारी हावी हैं रेत उत्खनन वहां परिवहन का कारोबार 8 बजे से शुरू होता है और पूरे रात भर चलता है जिले के पुलिस के आला अधिकारियों को भी इस बात की बखूबी जानकारी है लेकिन न जाने क्यों सब नतमस्तक हैं जिस कारण इन माफियाओं के और भी हो साले बुलंद हैं अब देखना यह होगा ऐसे कारोबारियों पर कार्यवाही कब होती है

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button