दोस्त बना दगाबाज,व्यापार बढ़ाने के नाम पर हड़पडाले लाखों रुपये,न्यायालय की शरण में पहुँचा पीढ़ित न्यायालय ने जारी किया सम्मन – इंडिया टीवी एमपी तक-
दोस्त बना दगाबाज,व्यापार बढ़ाने के नाम पर हड़पडाले लाखों रुपये,न्यायालय की शरण में पहुँचा पीढ़ित न्यायालय ने जारी किया सम्मन – इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – दोस्ती का दर्जा दुनिया में सबसे पवित्र दिया गया है।
लेकिन जब दोस्त लालची हो धोखेबाज हो तो उसके लिए दोस्ती जैसे शब्द का कोई मोल नही रहता।।
ऐसा ही मामला है थाना ताजगंज तुलसी नगर गोबर चौकी का।
जहां के अर्पणा शूज के प्रोपराइटर हरिओम धाकरे के भाई बंटी ठाकुर और रवि त्रिलोकानी पुत्र कन्हैया त्रिलोकानी से दोस्ती वर्षों पुरानी थी।
रवि त्रिलोकानी ने मित्र बंटी ठाकुर के भाई हरिओम धाकरे से व्यापार बढ़ाने के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे।।
उनके एवज में कई लोक लुहावाने जैसे सपने दिखाए।
लेकिन हरिओम धाकरे द्वारा कई बार आनाकानी भी की गई,लेकिन शू व्यवसाय में प्रगति देख वो मान गए और थोड़ा थोड़ा करके रुपये देने लगे।।
हरिओम धाकरे का कहना है कि इस तरह कई बार रुपये देने पर लगभग 9 लाख रुपये मुन्ना त्रिलोकानी व रवि त्रिलोकानी को दे चुके थे।
अचानक उनके व्यवहार में बदलाव देखकर हरिओम धाकरे ने अपने पैसे वापस मांगे तो रवि त्रिलोकानी और मुन्ना त्रिलोकानी ने आंखे दिखाना शुरू कर दीं।।
काफी प्रयास करने के बाद जब पैसे बापस मिलने में सफलता प्राप्त नही हुई तो।
उन्होंने एमएम प्रोपराइटर मुन्ना त्रिलोकानी व मैनेजर रवि त्रिलोकानी के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा पंजीकृत कराना चाहा।।
लेकिन थाना ताजगंज पुलिस के ढिलमुल रवैये के कारण।।
हरिओम धाकरे को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।।
बताया जाता है कि न्यायालय द्वारा सम्मन जारी कर न्यायाधीश ने थाना पुलिस को शीघ्र गिरफ्तारी करने के आदेश पारित किया है।।
अब ये देखना है कि थाना पुलिस दगाबाज मित्र को कितने दिनों में गिरफ्तार करती है।