एसडीएम-तहसीलदार ने मिटटी, बालू खनन करने वाली सात गाड़ियों को सीज किया – इंडिया टीवी एमपी तक-

एसडीएम-तहसीलदार ने मिटटी, बालू खनन करने वाली सात गाड़ियों को सीज किया – इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क- टूंडला , मिटटी का अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम एवं तहसीलदार टूंडला ने मिटटी से भरे ट्रैक्टर को ग्राम अनवारा रुधऊ मुस्तकिल तथा मदावली से 5 ट्रैक्टर मिट्टी से भरे, 1 ट्रैक्टर बालू से भरा तथा खनन करती हुई जेसीबी को सीज कर दिया गया। खनन माफिया मौका देखकर फरार हो गये।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी टूंडला सत्येन्द्र सिंह एवं तहसीलदार टूंडला डा. संतराज सिंह ने मिटटी एवं बालू का अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्राम अनवारा रुधऊ मुस्तकिल एवं मदावली से 5 ट्रैक्टर मिटटी, 1 ट्रैक्टर बालू,व 1 जेसीबी मशीन को मौके से बरामद किया है। अवैध खनन करने वाले माफिया मौका देखकर भाग जाने में सफल रहे। इस संबंध में तहसीलदार टूंडला ने बताया कि 100 घन मीटर की आड़ में खनन माफिया गलत प्रयोग कर रहे थे। इस मौके पर राजस्व टीम में लेखपाल नरेंद्र प्रताप सिंह, विवेक प्रताप सिंह, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।