दिन दहाड़े हुई 61 हजार की लूट से क्षेत्र में फैली सनसनी

दिन दहाड़े हुई 61 हजार की लूट से क्षेत्र में फैली सनसनी
एसपी सिटी ने किया घटना स्थल का मौका मुआयना
Indiatvmptak news – टूंडला। बदमाशों में पुलिस का भय नहीं रह गया है। शुक्रवार को दिन दहाड़े एक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर 61 हजार रूपये लूट लिये। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तब तक लुटेरे वहां से दूर भाग चुके थे। दिन में हुई लूट से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव केशोंराय निवासी नाहर सिंह पुत्र सूबेदार जन सुविधा केन्द्र पर रूपये जमा करने के लिये अपनी बाइक से जा रहा था। दोपहर लगभग एक बजे वह जैसे ही बड़ा कूआ के आगे रेलवे ओवर ब्रिज के निकट पहुंचा ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने उसको रोक लिया और कनपटी पर तमंचा रखकर उससे 61 हजार रूपये लूट लिये और फरार हो गये। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। इसकी जानकारी के बाद एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा के साथ ही सीओ टूंडला हरिमोहन भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। इस सम्बंध में सीओ टूंडला ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बना दी गयीं हैं शीध्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।