दुकानदार को झांसा देकर बच्चों ने उड़ाया रुपयों से भरा बैग।
दुकानदार को झांसा देकर बच्चों ने उड़ाया रुपयों से भरा बैग।
इंडिया टीवी एमपी तक – झांँसी मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रानीपुर में दुकानदार को झांसा देकर दो बच्चे दुकान से पैसों से भरा बैग चुरा ले गए। सारी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।
कस्बा रानीपुर निवासी बृजपाल सिंह पुत्र राम कुमार अहिरवार ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सोमवार को शाम साढ़े छह बजे करीब उसकी दुकान के बाहर दो बच्चे आये और उन्होंने कहा कि आपकी दुकान के बाहर कुछ पैसे पड़े हैं। वह पैसे उठाने के लिए जैसे ही बाहर आया तभी दुकान के बाहर पहले से खड़ा हुआ एक छोटा बच्चा दुकान के अन्दर गया और रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि इसके पहले भी एक बार दुकानदार के यहां से मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।