SINGRAULI NEWS: वरिष्ठ संविदाकार सुरेश चतुर्वेदी कि बहू जागृती चतुर्वेदी का एडीपीओ पद पर हुआ चयन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक जिला लोक अभियोजन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है,
अनुरोध शुक्ला प्रदेश हेड
सिंगरौली/- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक जिला लोक अभियोजन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है,इस कठिन परीक्षा में देवसर के खड़ौरा निवासी जागृती चतुर्वेदी ने सफलता अर्जित कर पूरे देवसर का नाम रोशन किया है,बता दें कि जागृती चतुर्वेदी
वरिष्ठ संविदाकार सुरेश चतुर्वेदी की बहू तथा भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष समित चतुर्वेदी कि धर्मपत्नी हैं,जिनका मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कि परीक्षा में एडीपीओ पद के लिए चयन हुआ है ,सफलता अर्जित करने के बाद जागृती चतुर्वेदी ने कहा कि मेहनत,लगन और दृढ़संकल्प के रास्ते कठिन से कठिन मंजिल तय की जा सकती है,इस सफलता का श्रेय उन्होंने पति के अलावा अन्य ससुराल वालों एवं माता पिता को देते हुए कहा कि सभी ने मेरे हर निर्णय में साथ दिया,और हमेशा प्रोत्साहन देते रहे इसी वजह से आज सफलता अर्जित हुई है।
SINGRAULI NEWS: सरई पुलिस ने कार में लोड भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब