श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में 22 ब्राह्मण पुत्रों का हुआ सामूहिक व्रतबंध
जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में मंदिर के व्यवस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के द्वारा सामूहिक व्रतबंध का आयोजन किया गया
सिंगरौली/- जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में मंदिर के व्यवस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के द्वारा सामूहिक व्रतबंध का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के भी लोग शामिल हुए श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि 25 ब्राह्मण पुत्रों का व्रतबंध संपन्न कराया गया इस व्रतबंध में कई विद्वान पंडितों को बुलाया गया था व्रतबंध में आए हुए श्रद्धालुओं अतिथियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था जो की अद्भुत था श्री तिवारी ने बताया कि व्रतबंध संपन्न होने के बाद व्रतबंध में शामिल एक ब्राह्मण पुत्र ने आकर मुझे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने मुझ जैसे गरीब का व्रतबंध संपन्न कराया इसके लिए धन्यवाद श्री तिवारी ने उस बालक के धन्यवाद ग्यापित करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब प्रत्येक वर्ष ब्राह्मण पुत्रों का व्रतबंध सामुहिक तौर पर कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 11 गरीब कन्याओं का विवाह भी इसी श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया से संपन्न कराया जाएगा श्री तिवारी के इस पुनीत कार्य से लोग भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए इतना ही नहीं व्रतबंध में शामिल होने आए कुछ गायिकाओं ने कहा कि बांके बिहारी यानी श्री कृष्ण भगवान ने गुंजारी लाल तिवारी को पुनीत कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी है जिसे लेकर प्रत्येक वर्ष अलग-अलग प्रकार से गुंजारी लाल तिवारी के द्वारा पुनित कार्य किया जा रहा है माना जाता है कि साक्षात श्री कृष्ण भगवान बांके बिहारी की कृपा गुंजारी लाल तिवारी पर बनी हुई है इतने बड़े कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति पर ध्यान देना स्वागत करना नाश्ते से लेकर भोजन तक का ख्याल रखते हुए श्री तिवारी के चेहरे पर थोड़ा भी थकावट नजर नहीं आई बल्कि वे मुस्कुराते हुए लोगों के व्यवस्था में डटे दिखे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के समाजसेवी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में डटे रहे।