सिंगरौली

SINGRAULI NEWS: पर्व के दौरान अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- के के पांडे

होली पर्व को लेकर मोरवा थाना में बैठक सम्पन

अनुरोध शुक्ला

सिंगरौली/- होली पर्व के लिए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील थाना मोरवा द्वारा शांति समिति की बैठक बुला कर की गयी। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर एसडीओपी कृष्णा कुमार पांडे, मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार एवं तहसीलदार अभिषेक यादव द्वारा थाना परिसर में संयुक्त रूप से ली गई। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडे ने स्पष्ट कहा कि होली के त्यौहार के समय में अराजकता फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं टी आई अशोक सिंह परिहार ने बैठक में सभी को धार्मिक भावनाओं में लीन होकर त्यौहारों को उत्साह पूर्वक एवं शांति से मनाने की अपील की। वहीं तहसीलदार अभिषेक यादव ने बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से अपील कर कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जारी आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए। त्यौहार में संपत्ति विरूपण की कोई भी कृत लोगों को कानूनी पछड़े में डाल सकता है। अतः इस बात का विशेष ध्यान रखें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होली आपसी मतभेदों को भूलाकर भाईचारा बढ़ाने का त्यौहार है। एक तरफ लोगों द्वारा होली खेली जानी है तो वही मुस्लिम भाइयों द्वारा इस दौरान रमजान के रोजे रखे जा रहे हैं। अतः इस दौरान किसी पर भी जबरन रंग ना डालें। साथ ही नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठे हुए लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। होली के त्यौहार पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इसे लेकर उन्होंने सभी से मानव संवेदना दिखाते हुए पुलिस को सूचित करने के साथ घायल को उपचार मुहैया कराने के लिए अस्पताल ले जाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि होली के दिन तमाम संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी, वहीं पुलिस का गश्ती दल लगातार क्षेत्र के भ्रमण पर रहेगा। होलिका दहन को लेकर निरीक्षक ने सभी से होलीका दहन के स्थानों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान सामूहिक कार्यक्रम बनाने से पूर्व इसकी अनुमति प्रशासन से जरूर लें। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी उपयोग न करने की अपील स्थानीय लोगों से की है। बैठक में विभिन लोगों ने होलिका दहन एवं होली के त्योहार को लेकर अहम् बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान अकृस्ट कराया। जिससे त्यौहारों को उत्साह पूर्वक एवं शांति से मनाया जा सके। इस दौरान क्षेत्र के तमाम व्यापारी प्रबुद्ध जन, वार्ड पार्षद के साथ विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

SINGRAULI NEWS: सरई झुरही रोड मे मोटरसाइकल से मोटरसाइकल की हुई जोरदार टक्कर

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button