सिंगरौली/ शनिवार शाम से ही देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता जारी कर दी गई है। जिसके बाद रविवार सुबह गोरबी क्षेत्र के मुहेर अंतर्गत निगाही परियोजना के वेस्ट खदान क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर बिना पूर्व सूचना व अनुमति के इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन एवं खनन कार्य को रोकने एवं मौके पर एनसीएल की सुरक्षा कर्मियों के मना करने पर वाद विवाद किए जाने की सूचना पर प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि चुनावी माहौल में पदभार ग्रहण करते ही नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। जिसके बाद रविवार सुबह निगाही परियोजना के खदान में बिना वैध अनुमति के खदान क्षेत्र में प्रवेश कर धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर अनु अधिकारी सिंगरौली के के पांडे एवं थाना प्रभारी मोरवा अशोक सिंह परिहार के निर्देश पर गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे नवानगर निवासी सीताराम कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, रामसागर सहित अन्य लोगों पर आचरण संहिता के उल्लंघन की धारा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध कर लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उनके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ ही पुलिस की ओर से लोगों को सख्त दे दी गई है कि आचरण संहिता का निर्वहन सख़्ती से कराया जाएगा। https://indiatvmptak.in/archives/5854