कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों पहली सूची,कई दिग्गजों के नाम शामिल जानिए कांग्रेस ने किसके ऊपर कहा से खेला दाव
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने 39 सीटों पर कैंडिडेट्स की घोषणा की है। राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से दावेदारी करते नजर आएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस बार राजनंदगांव से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं। इस लिस्ट में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारो के नाम है। इसमें जांजगीर चांपा से शिवकुमार दाहरिया, राजनंदगांव से भूपेश बघेल, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, वायनाड से राहुल गांधी, बेंगलुरू ग्रामीण से डीके सुरेश दावेदारी करेंगे।
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट—
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा (एससी) डॉ. शिवकुमार दाहरिया –
छत्तीसगढ़ कोरबा सुश्री ज्योत्सना महंत –
छत्तीसगढ़ राजनंदगांव भूपेश बघेल –
छत्तीसगढ़ दुर्ग राजेंद्र साहू –
छत्तीसगढ़ रायपुर विकास उपाध्याय –
छत्तीसगढ़ महासमुंद ताम्रध्वज साहू –
कर्नाटक बीजापुर (एससी) एच.आर. अल्गुर (राजू) –
कर्नाटक हावेरी आनंदस्वामी गड्डदेवरा मठ –
कर्नाटक शिमोगा सुश्री गीता शिवराजकुमार –
कर्नाटक हसन एम.श्रेयस पटेल –
कर्नाटक तुम्कुर एस.पी.मुद्दहनुमेगौड़ा –
कर्नाटक मांड्या वेंकटराम गौड़ा (स्टार चंद्रू) –
कर्नाटक बैंगलौर ग्रामीण डीके सुरेश –
केरल कासरगोड राजमोहन उन्नीथन –
केरल कन्नूर के.सुधाकरन –
केरल वडकरा शफी परांबिल –
केरल वायनाड राहुल गांधी –
केरल कोझिकोड एम.के.राघवन –
केरल पलक्कड़ वी.के.श्रीकंदन –
केरल अलथूर (एससी) सुश्री राम्या हरिदास –
केरल त्रिशूर के. मुरलीधरन –
केरल चालाकुडी बेनी बेहनन –
केरल एर्नाकुलम हिबी एडन –
केरल इडुक्की डीन कुरियाकोसे –
केरल अलाप्पुझा केसी वेणुगोपाल –
केरल मावेलीकरा (एससी) कोडिकुन्निल सुरेश –
केरल पतनमथिट्टा एंटो एंटनी –
केरल अटिंगल अडूर प्रकाश –
केरल तिरुवनंतपुरम डॉ. शशि थरूर –
लक्षद्वीप लक्षद्वीप (एसटी) मोहम्मद हमदुल्लाह सईद –
मेघालय शिलांग (एसटी) विंसेंट एच. पाला –
मेघालय तुरा (एसटी) सालेंग ए. संगमा –
नागालैंड नागालैंड स. सुपोंगमेरेन जमीर –
सिक्किम सिक्किम गोपाल छेत्री –
तेलंगाना नलगोंडा रघुवीर कुंडुरु –
तेलंगाना महबूबनगर चालिया वामसी चंद रेड्डी –
तेलंगाना महबूबाबाद (एसटी) बलराम नाइक पोरिका –
त्रिपुरा त्रिपुरा पश्चिम आशीष कुमार साहा
हर ख़बर के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर