रुड़की के युवक ने बनाई मिसाइल इलेक्ट्रा बाइक, ₹5 के खर्च में चलती है 60 किलोमीटर- जानिए डिटेल्स में
रुड़की: कहते हैं अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. ऐसी ही बानगी रुड़की में देखने को मिली है. जहां एक युवक ने पेट्रोल से मुक्ति पाने के लिए 5 रुपए की बिजली में 60 किलोमीटर तक चलने वाली मिसाइल नाम से इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है. इस इलेक्ट्रा बाइक को बनाने में युवक को 2 महीने का समय लगा है. युवक ने बाजारों में बिक रही इलेक्ट्रिक बाइकों से बहुत ही कम कीमत पर यह बाइक तैयार की है.
दरअसल, आज के दौर में पेट्रोल के दाम चरम पर पहुंच गए हैं. जिसे देखते हुए रुड़की के आमिर मलिक नाम के एक युवक ने पेट्रोल से मुक्ति पाने के लिए मिसाइल नाम से इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है. जो 5 रुपए की बिजली में 60 किलोमीटर तक चलने वाली इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है. रुड़की के इस्लाम नगर कॉलोनी के रहने वाले आमिर मलिक ने बताया कि उसने अपने जीजा की मदद से बैटरी से चलने वाली बाइक बनाई है. जो 5 रुपए के बिजली के खर्च में एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ती है.
आमिर मलिक ने बताया कि आज के समय में पेट्रोल की कीमतें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस बाइक का आविष्कार किया है. इस इलेक्ट्रा बाइक को बनाने में उसे 2 महीने का समय लगा है. अब आमिर की बाइक सड़क पर दौड़ने के लिए तैयार है. इस बाइक से जहां पेट्रोल की बचत हो रही है तो प्रदूषण फैलने का भी कोई खतरा नहीं है. वहीं, आमिर मलिक की ओर से तैयार की गई बाइक को देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं.
MPNEWS: सरकार ने दिखाई सख्ती, इन सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी पेंशन